तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के नतीजों का असर क्या पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर हो सकता है। इससे भी आगे बढ़ें तो क्या 2024 के चुनाव पर भी इन नतीजों का कुछ असर होगा? इस पर ही हम बात करेंगे। इसमें हम उपचुनाव वाले कुछ राज्यों के नतीजों का विश्लेषण भी करेंगे। पांच राज्यों के चुनाव फरवरी-मार्च में होने हैं।
बीजेपी के लिए बड़े ख़तरे की आहट हैं उपचुनाव के नतीजे!
- राजनीति
- |
- 4 Nov, 2021
उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी के कैंप में खलबली मचा दी है। हिमाचल से लेकर पश्चिम बंगाल और राजस्थान तक पार्टी का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है।

हिमाचल में बड़ी हार
हिमाचल में जिस मंडी सीट पर वह 2019 में चार लाख से ज़्यादा वोटों से जीती थी, वहां वह हार गई है। इसके अलावा तीन विधानसभा सीटों पर भी उसे हार मिली है। मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर बीजेपी की जीत का अंतर पौने तीन लाख वोटों से घटकर 82 हजार रह गया है। राज्य की रैगांव सीट भी वह 31 साल बाद हारी है और जिन दो विधानसभा सीटों पर जीती है, वहां आयातित नेताओं की बदौलत उसे जीत मिली है।