कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने का विरोध किया था। राहुल ने साफ शब्दों में मां को मना कर दिया था। यह दुर्लभ और अनकहा विवरण आने वाली किताब हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड में दर्ज है। इसकी लेखिका हैं देश की जानी-मानी पत्रकार नीरजा चौधरी जो इंडियन एक्सप्रेस की  स्तंभकार भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने रविवार 30 जुलाई को उनकी किताब से कुछ महत्वपूर्ण अंश एक रिपोर्ट के रूप में प्रकाशित किए हैं। यह किताब अगले हफ्ते अलेफ प्रकाशन से आ रही है। नीरजा चौधरी इंडियन एक्सप्रेस की राजनीतिक संपादक थीं और कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल को उन्होंने बहुत नजदीक से कवर किया है।