समाजवादी पार्टी में कुछ बड़े नाम आज शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज पार्टी दफ्तर आ पहुंचे और वहां बड़ी तादाद में जमा कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे हैं।



चर्चा है कि बीजेपी के स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी सपा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के इमरान मसूद पहले ही सपा में आने की घोषणा कर चुके हैं। मुलायम को एक रणनीति के तहत पार्टी दफ्तर में बुलाया गया है।