कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयानों और संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर बेहद आक्रामक है। वह राहुल गांधी के बयानों को देश का अपमान बताते हुए उनसे संसद में माफी मांगने की मांग कर रही है। इस सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया गया है और उन्हें लोकसभा से निष्कासित किए जाने की बात भी कही जा रही है। सवाल है कि क्या संसद में प्रधानमंत्री पर टिप्पणी और विदेश में दिए गए बयानों के आधार पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म की जा सकती?