क्या है पूरा मामला
मामला गंभीर क्यों हुआ
इस कार्यक्रम में दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को पहुंचना था। उन्हें क्रिसमस पर कोलकाता में रहना था। लेकिन अनुपम हाजरा ने जैसे ही आरोप लगाए और पश्चिम बंगाल भाजपा में खलबली मच गई तो विवाद बढ़ने के कारण मोदी फिर कोलकाता गए ही नहीं और न ही इस कार्यक्रम में किसी भी रूप में शामिल हुए। टीएमसी ने इसे अब मुद्दा बना दिया। राज्य की सत्तारूढ़ टीएमसी ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों में अब कोई बंगाली कोई नहीं है।BJP National President @JPNadda has sacked Ex-MP Dr Anupam Hazra from his post of National Secretary
— Nilanjan Das (@NilanjanDasAITC) December 27, 2023
- Recently #AnupamHazra accused @BJP4Bengal leaders of siphoning off funds in the name of Gita Path
- With this, there is not a single Bengali office-bearer in Central BJP ranks pic.twitter.com/tkZAkeG8f5
भाजपा नेता के आरोप गंभीर हैं
हाजरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "कुछ वीआईपी लोगों के लिए गीता पाठ के लिए कुछ वीआईपी पास बनाए गए थे। इसे कुछ लोगों को देने के लिए बीजेपी के ब्लॉक स्तर के नेताओं को दिया गया था। हालांकि बीरभूम के नलहाटी में ये कार्ड 1000 रुपये में बेचे जा रहे हैं।" हाजरा ने फिर उसी को दोबारा पोस्ट करते हुए, इस कृत्य को 'ईशनिंदा' करार दिया और सवाल किया कि क्या "गीता पाठ" के नाम पर पैसा कमाने वाले असली हिंदू हैं।"
'हम कब तक भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा के लिए चिल्लाएंगे'
हाजरा ने यह भी लिखा है- "अगर ये सच है तो ये घातक है! गीता पाठ में भी भ्रष्टाचार, क्या ये लोग हिंदू ही हैं? लेकिन चोरी और भ्रष्टाचार के सैकड़ों आरोपों के बावजूद अगर व्यक्ति संस्था के करीब है तो कोई बदलाव नहीं आएगा, उल्टा, कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। कौन जानता है कि हम कब तक भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा के लिए चिल्लाते रहेंगे??"बहरहाल, हाजरा को पद से हटाने को पार्टी के भीतर असंतुष्टों के लिए संगठनात्मक अनुशासन पर कायम रहने और नेतृत्व की लाइन पर चलने के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
अपनी राय बतायें