तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को रविवार शाम एक विरोध प्रदर्शन के दौरान करीमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बंदी संजय कुमार को आज करीमनगर कोर्ट में पेश किया गया लेकिन अदालत ने उनकी जमानत अर्जी नामंजूर कर दी है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब कुमार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर करीमनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
बीजेपी ने इस पर जबरदस्त नाराजगी जताई है। बीजेपी ने तेलंगाना बंद का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या के बराबर है। वह अपने कार्यालय में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने जबरन उनके कार्यालय में प्रवेश किया और उनके साथ मारपीट की।"
तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार हुए बंदी, तेलंगाना बंद का ऐलान
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को कल शाम करीमनगर में गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
