प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थापित होने के बाद भारत की राजनीति में काफी कुछ बदल गया है। कांग्रेस भी अब उसी राह पर चल रही है, जिस पर चलकर बीजेपी सत्ता के शिखर पर पहुंची है। पार्टी के पुराने नेता धकियाये जा रहे हैं और बीजेपी से निकलकर कांग्रेस में आए नेता पार्टी में प्रमुख स्थान लेते जा रहे हैं। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को स्थापित करना इसका सबसे ताजा उदाहरण है।
कांग्रेस का हो रहा है बीजेपीकरण
- राजनीति
- |
- |
- 27 Jul, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थापित होने के बाद भारत की राजनीति में काफी कुछ बदल गया है। कांग्रेस भी अब उसी राह पर चल रही है, जिस पर चलकर बीजेपी सत्ता के शिखर पर पहुंची है।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कांग्रेस की राजनीति मजबूत की है। पंजाब के किसानों का आंदोलन बीजेपी को लगातार असहज किए हुए है। स्थिति यहां तक आई कि सितंबर 2020 में पंजाब की प्रमुख राजनीतिक ताकत अकाली दल ने बीजेपी से 22 साल पुरानी दोस्ती छोड़ दी।
स्वाभाविक रूप से किसान आंदोलन इस स्तर पर पहुंच गया है कि अकाली दल ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए बीजेपी का दामन छोड़ देने में ही भलाई समझी। राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत बनी हुई है और वहां विपक्ष करीब करीब नदारद है।