लोकसभा चुनाव 2024 में हालांकि अभी डेढ़ साल का वक्त है लेकिन बीजेपी ने बड़े पैमाने पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगठन के तमाम आला नेता और सरकार के बड़े मंत्री लोगों के बीच जा रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जो चुनौतियां पार्टी के सामने हैं, उन्हें ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं।
2024: बीजेपी के लिए चुनौती बनेगा महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा?
- राजनीति
- |
- 3 Oct, 2022
बीजेपी 2024 चुनाव की तैयारियों में तो जुट गई है लेकिन वह यह भी जानती है कि युवाओं और महिलाओं की नाराजगी उसे चुनाव में भारी पड़ सकती है।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों के अलावा भी तमाम राज्यों में बीजेपी के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह भारत के सीमावर्ती राज्यों में जाकर राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देश भर के तमाम राज्यों में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगे।