पांच महीने के भीतर देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी अपनी तैयारियों को रफ़्तार दे रही है। प्रचंड किसान आंदोलन के बीच होने जा रहे इन चुनावों में बीजेपी को अपने अहम सूबे उत्तर प्रदेश को लेकर सबसे ज़्यादा चिंता सता रही है।
चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी, शाह ने वॉर रूम में किया मंथन
- राजनीति
- |
- 14 Oct, 2021
बीजेपी, संघ परिवार या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 के चुनावी राज्यों को जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते।

पांच चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं जबकि 2022 के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव होने हैं।
इन पांच में से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है। पंजाब में किसान आंदोलन के बेहद मज़बूत होने और शिरोमणि अकाली दल के अलग होने के कारण बीजेपी को वहां से उम्मीद कम ही है।