पेगासस मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं और दोनों ने तलवारों को म्यान से बाहर निकाल लिया है। कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और इस वजह से संसद की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार पत्रकारों, नेताओं की जासूसी करवा रही है जबकि सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है।
पेगासस मामला: बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, मैदान में उतरेंगे
- राजनीति
- |
- 20 Jul, 2021
पेगासस मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं और दोनों ने तलवारों को म्यान से बाहर निकाल लिया है।

कांग्रेस 21 जुलाई को देश के सभी राज्यों में इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेगी जबकि 22 जुलाई को उसकी राज्य इकाइयां राजभवन के आगे धरना देंगी। दूसरी ओर, पेगासस मामले को लेकर बीजेपी भी विपक्ष के आरोपों का जोरदार जवाब देने जा रही है।