बीजेपी ने मोदी पर 4 मिनट 30 सेकंड का एक वीडियो जारी कर विपक्ष खासकर कांग्रेस को जवाब देने की कोशिश की है। इसका नाम दिया गया है- मुझे बस चलते जाना है।... इस वीडियो में पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं का महिमामंडन तो है ही। लेकिन सबसे दिलचस्प पहलू है कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मुख्य रूप से, फिर सोनिया गांधी और मणिशंकर अय्यर के चाय वाला जुमले पर निशाना साधना। यह वीडियो मंगलवार को ऐसे समय जारी किया गया है, जब मोदी सरकार तमाम मुद्दों पर विपक्ष के तीखे हमलों का सामना संसद से लेकर सड़क तक पर कर रही है। इसमें उस झोले का जिक्र है जो पीएम मोदी के संदर्भ में विपक्ष अक्सर कहता रहा है - मेरा क्या है, मैं तो झोला उठाकर चल दूंगा। लेकिन बीजेपी बताना चाह रही है कि मोदी झोला उठाकर 2024 मिशन की तरफ बढ़ चले हैं।
मुझे चलते जाना है...मोदी पर बीजेपी का कांग्रेस को वीडियो के जरिए करारा जवाब
- राजनीति
- |
- |
- 16 Mar, 2023
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पीएम मोदी पर कुछ भी आरोप लगाते रहें. मोदी को इसकी परवाह नहीं है। उन्हें तो झोला उठाकर बस आगे बढ़ते रहना है। बीजेपी ने एक वीडियो के जरिए यही कहने की कोशिश की है। 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर तैयार किए गए वीडियो में और क्या बताया गया है, यहां जानिएः
