नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव का आरजेडी नए संसद भवन के डिजाइन पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गया है। इसने नये संसद भवन की तुलना एक ताबूत से कर दी और इस वजह से बीजेपी और इसके समर्थकों ने आरजेडी को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने कहा है कि ऐसी ट्विटर पोस्ट करने वालों पर राजद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरजेडी की आलोचना की है।