नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव का आरजेडी नए संसद भवन के डिजाइन पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गया है। इसने नये संसद भवन की तुलना एक ताबूत से कर दी और इस वजह से बीजेपी और इसके समर्थकों ने आरजेडी को निशाने पर लिया है। बीजेपी ने कहा है कि ऐसी ट्विटर पोस्ट करने वालों पर राजद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरजेडी की आलोचना की है।
आरजेडी ने की नये संसद भवन की ताबूत से तुलना; बीजेपी बोली- 'राजद्रोह'
- राजनीति
- |
- |
- 28 May, 2023
नये संसद भवन की आख़िर ऐसी क्या तुलना कर दी कि लालू यादव का आरजेडी बीजेपी के निशाने पर आ गया? जानें ओवैसी ने भी क्यों की आलोचना।

दरअसल, आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को नए संसद भवन की तस्वीर के साथ एक ताबूत की तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन दिया, 'यह क्या है।'