केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कई अन्य भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के सुंदर कांड पाठ पर बुधवार को कई सवाल उठा दिए। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बुधवार को कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के कारण आप पार्टी ने धर्म की आड़ ले ली। उन्होंने आप सरकार पर दिल्ली में अपने शासनकाल के दौरान हिंदू मंदिरों, पुजारियों और संतों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में ईडी केजरीवाल से पूछताछ के लिए लगातार समन जारी कर रही है। केजरीवाल को अब तक चार बार समन भेजा जा चुका है।