राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम तय करने में बीजेपी मुश्किल में हैं। चुनाव नतीजे आने के पाँच दिन बाद भी बीजेपी इन राज्यों में सीएम पद तय नहीं कर पायी है, जबकि तेलंगाना और मिज़ोरम में नये मुख्यमंत्रियों ने शपथ लेकर काम भी शुरू कर दिया है। तीनों राज्यों में सीएम के नाम घोषित करने के भारी दबाव का सामना कर रही बीजेपी ने अब नौ पर्यवेक्षकों की घोषणा की है।