राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम तय करने में बीजेपी मुश्किल में हैं। चुनाव नतीजे आने के पाँच दिन बाद भी बीजेपी इन राज्यों में सीएम पद तय नहीं कर पायी है, जबकि तेलंगाना और मिज़ोरम में नये मुख्यमंत्रियों ने शपथ लेकर काम भी शुरू कर दिया है। तीनों राज्यों में सीएम के नाम घोषित करने के भारी दबाव का सामना कर रही बीजेपी ने अब नौ पर्यवेक्षकों की घोषणा की है।
तीनों राज्यों में सीएम नहीं तय कर पाई बीजेपी, अब ऑब्जर्वर नियुक्त
- राजनीति
- |
- |
- 8 Dec, 2023
बीजेपी के आलाकमान भी लगातार बैठकों के बाद भी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम का नाम तय नहीं कर पाए। जानिए, अब तीनों राज्यों के लिए कौन ऑब्जर्वर नियुक्ति किए गए।

यानी रविवार को जीते गए तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़- के लिए मुख्यमंत्रियों के चयन में तीन केंद्रीय मंत्री सहित नौ पर्यवेक्षक मदद करेंगे। पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को राजस्थान भेजा जाएगा। राजस्थान में सीएम पद को लेकर काफी ज़्यादा अटकलें लग रही हैं।