त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इस ताज़ा बयान के- “अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को नेपाल और श्रीलंका में भी जीत हासिल करनी चाहिए”, इसके राजनीतिक अर्थ हैं। बिप्लब देब के मुताबिक़, अमित शाह ने यह बात अगरतला में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कही थी और उस वक़्त वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
भारत से बाहर भी अपने विस्तार के लिए तैयार है बीजेपी?
- राजनीति
- |
- 17 Feb, 2021
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के इस ताज़ा बयान के- “अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को नेपाल और श्रीलंका में भी जीत हासिल करनी चाहिए”, इसके राजनीतिक अर्थ हैं।

देब मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर हैं इसलिए उन्होंने अमित शाह का नाम यूं ही नहीं लिया होगा। इससे सवाल खड़ा होता है कि क्या वास्तव में बीजेपी भारत के बाहर अपना विस्तार करने के इरादे रखती है क्योंकि देब के बयान का खंडन पार्टी ने अब तक नहीं किया है।