उत्तर प्रदेश और असम की बीजेपी शासित सरकारों के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने की जोरदार तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने उन्हें जवाब दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि यही भारतीय जनता पार्टी है जिसने नसबंदी के कार्यक्रम का विरोध किया था।
जनसंघ ने 1970 में साथ दिया होता तो जनसंख्या काबू हो जाती: बघेल
- राजनीति
- |
- 15 Jul, 2021
उत्तर प्रदेश और असम की बीजेपी शासित सरकारों के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने की जोरदार तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने उन्हें जवाब दिया है।

इस बीच, बीजेपी के कई नेताओं ने जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने का समर्थन किया है। इनमें कर्नाटक और बिहार बीजेपी के नेता शामिल हैं।
बघेल ने रायपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि 70 के दशक में अगर नसबंदी को आगे बढ़ाया जाता तो जनसंख्या इतनी नहीं बढ़ी होती लेकिन उस वक़्त विपक्ष के लोगों ने इसे मुद्दा बनाया और 1977 के चुनाव के वक़्त यह प्रमुख मुद्दा रहा था। बता दें कि उस वक़्त जनसंघ हुआ करता था जो जिसे आगे चलकर बीजेपी का नाम दिया गया।