कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष के 21 राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। खड़गे ने पत्र में कहा है कि इन दलों के उपस्थित होने से यात्रा के द्वारा दिया जा रहा सच्चाई, सौहार्द्र और अहिंसा का संदेश और मजबूत होगा।