कर्नाटक के कॉलेज में मुसलिम छात्राओं के हिजाब पहनकर जाने पर मचे घमासान के बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हिजाब पहनने वाली लड़की कॉलेज जाएंगी तो एक दिन डॉक्टर भी बनेंगी, कलेक्टर भी बनेंगी... और भारत की प्रधानमंत्री भी बनेंगी।
हिजाब पहनने वाली लड़की एक दिन देश की प्रधानमंत्री बनेगी: ओवैसी
- राजनीति
- |
- 13 Feb, 2022
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यदि बेटियाँ ये फ़ैसला करती हैं कि वे हिजाब पहनेंगी तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने अपने भाषण के एक वीडियो का हिस्सा ट्वीट किया है जिसमें वह यह कहते सुने जा सकते हैं कि यदि बेटियाँ ये फ़ैसला करती हैं कि वह हिजाब पहनेंगी तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। वह इस वीडियो में हिजाब पहनने की आज़ादी की बात करते हैं।