हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जब गोधरा कांड हुआ था तब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे। इसके बाद उन्होंने एक बार बीजेपी का साथ छोड़ा और वह फिर उनके साथ चले गए।
ओवैसी बोले- पहले बीजेपी के साथ थे ममता और नीतीश कुमार
- राजनीति
- |
- 10 Sep, 2022
जानिए, एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी और नीतीश कुमार को लेकर और क्या कहा।

ओवैसी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे और अब उन्होंने एक बार फिर बीजेपी और एनडीए का साथ छोड़ दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों गुजरात में कुछ सीटों पर अपनी पार्टी एआईएमआईएम को मजबूत करने में जुटे हैं। गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं।