आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हरियाणा के हिसार में ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन को लॉन्च किया। हिसार केजरीवाल का जन्मस्थान भी है। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास सबसे अच्छे इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं लेकिन सिस्टम खराब है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के भरोसे हम देश को नहीं छोड़ सकते। उन्होंने कहा कि अब हमें भारत को नंबर एक बनाना है और हर भारतीय को जोड़ना है।