दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ईडी और सीबीआई के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिल्ली की  शराब नीति कोई घोटाला नहीं है। ईडी और सीबीआई ने अपने हलफनामे में झूठ बोला और मनीष सिसोदिया को इस मामले में झूठा आरोपी बनाया गया। यहां यह बताना जरूरी है कि केजरीवाल को कल रविवार को सीबीआई ने इसी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।