पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बरती गई लापरवाही के आरोप पर विपक्षी दलों ने आज शनिवार को मोदी सरकार को घेर लिया। राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस इंटरव्यू को शेयर किया है, जो मलिक ने पत्रकार करण थापर को द वायर के लिए दिया है। खास बात यह है कि सरकार ने मलिक के आरोपों पर चुप्पी साध ली है। हालांकि बीजेपी के नेता छोटे-छोटे मुद्दों पर बयान दे रहे हैं लेकिन मलिक पर सभी चुप हैं। सत्य हिन्दी पर उस इंटरव्यू को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पुलवामा कांड में लापरवाही के आरोप पर घिरे मोदी, सरकार चुप, विपक्ष का हमला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पुलवामा में 2019 में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के मामले में मोदी सरकार पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कई आरोप एक इंटरव्यू में लगाए हैं। सरकार ने इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक आरोपों का जवाब नहीं दिया। लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेर लिया है और सवाल पूछे जा रहे हैं।
