लक्षद्वीप में बीजेपी अजीब दुविधा में फँसी है। बीजेपी के ही कुछ नेता बदलाव लाना चाहते हैं और कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन आम लोगों ने जब 'लक्षद्वीप बचाओ' अभियान को तेज़ किया तो अब गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने बीजेपी के ही एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि द्वीप के लोगों को विश्वास में लिए बिना कोई भी क़दम नहीं उठाया जाएगा।