लक्षद्वीप में बीजेपी अजीब दुविधा में फँसी है। बीजेपी के ही कुछ नेता बदलाव लाना चाहते हैं और कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन आम लोगों ने जब 'लक्षद्वीप बचाओ' अभियान को तेज़ किया तो अब गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने बीजेपी के ही एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि द्वीप के लोगों को विश्वास में लिए बिना कोई भी क़दम नहीं उठाया जाएगा।
लोगों को विश्वास में लिए बिना लक्षद्वीप में कोई बदलाव नहीं: अमित शाह
- राजनीति
- |
- 1 Jun, 2021
लक्षद्वीप में बीजेपी अजीब पेच में फँसी है। बीजेपी के ही कुछ नेता बदलाव लाना चाहते हैं और कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन आम लोगों ने जब 'लक्षद्वीप बचाओ' अभियान को तेज़ किया तो अब गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आयी है।

गृह मंत्री की ऐसी प्रतिक्रिया उस विवाद पर आई है जो लक्षद्वीप विकास प्राधिकरण विनियमन 2021 के मसौदे के मामले से जुड़ा है। द्वीप के लोग इस मसौदे को ज़मीन को हड़पने वाला बता रहे हैं। इसके अलावा बीफ़ पर बैन लगाने का क़दम उठाया गया है। अपराध बेहद कम होने के बाद भी गुंडा एक्ट लगाने और ऐसे लोग जिनके दो से ज़्यादा बच्चे हैं, उन्हें पंचायत चुनाव में अयोग्य ठहराने जैसे प्रस्तावों के कारण घमासान मचा हुआ है।