दशकों से तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर दो द्रविड़ पार्टियों - डीएमके और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का वर्चस्व रहा है। दोनों पार्टियों का गठबंधन मिलकर तमिलनाडु का लगभग तीन-चौथाई फीसदी वोट शेयर रखता है। शेष लगभग एक-चौथाई वोट शेयर पर विजय की नज़र हो सकती है।
एक्टर विजय की पार्टी क्या तमिलनाडु की दो दलीय राजनीति को बदल पाएगी?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु में एक्टर विजय के राजनीति में उतरने और अपनी पार्टी लॉन्च करना बाकी दलों को पसंद नहीं आ रहा। डीएमके और एआईएडीएमके उनका मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन इससे पता चलता है कि विजय ने दोनों दलों की मूल राजनीति पर हमला बोला है। क्या एक्टर विजय तमिलनाडु की इस राजनीति में अपनी जमीन तलाश पाएंगे, क्या दो दलीय राजनीति के बीच में तीसरा रास्ता बना पाएंगे, जानिएः
