आम आदमी पार्टी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के भंवर में फंसती जा रही है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सांसद संजय सिंह भी लपेट लिए गए हैं। आप का प्रवक्ता विजय नायर सबसे पहले गिरफ्तार हुआ था। पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को क्या तलब कर लिया कि आम आदमी पार्टी के नेता तब से नई-नई रणनीति जनता को बता रहे हैं। केजरीवाल ने पहले तो कुछ राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का बहाना लिया और पेश होने से इनकार कर दिया। ईडी ने अभी नई तारीख उन्हें नहीं दी है। लेकिन आप बराबर दबाव बनाए हुए है। इन दबावों से लगता है कि पार्टी एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमदर्दी की जमीन तलाश रही है।
पैंतरेबाजीः आम आदमी पार्टी केजरीवाल पर जनमत संग्रह क्यों कराना चाहती है?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को जब से ईडी का समन पेश होने के लिए आया है, तभी से पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका का प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टी रोजाना नए-नए पैंतरे के साथ जनता के सामने आ रही है। अब उसने कहा कि वो इस बात पर जनमत संग्रह कराएगी कि केजरीवाल बतौर सीएम इस्तीफा दें और जेल जाएं। पहले उसने कहा था कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाने के लिए कोर्ट में जाएंगे। आखिर इन पैंतरों का मतलब क्या हैः
