सी वोटर का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की वापसी हो सकती है। यानी आप दिल्ली की सत्ता में तीसरी बार आ सकती है। सी वोटर के संस्थापक यशंवत देशमुख ने न्यूज तक चैनल को दिये गये इंटरव्यू में यह बात कही। न्यूज तक ने सी वोटर के चुनाव ट्रैकर को लेकर यशवंत देशमुख से बात की थी।