loader

दिल्ली में क्या AAP की वापसी हो सकती है, सी वोटर ने क्या कहा?

सी वोटर का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की वापसी हो सकती है। यानी आप दिल्ली की सत्ता में तीसरी बार आ सकती है। सी वोटर के संस्थापक यशंवत देशमुख ने न्यूज तक चैनल को दिये गये इंटरव्यू में यह बात कही। न्यूज तक ने सी वोटर के चुनाव ट्रैकर को लेकर यशवंत देशमुख से बात की थी। 

AAP make a comeback in Delhi, what did the C voter say? - Satya Hindi

यशवंत देशमुख और सी वोटर के मुताबिक दिल्ली में 49 फीसदी मतदाता आप को वापस लाना चाहते हैं। जबकि 46 फीसदी मतदाता दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं। यानी कुल मिलाकर आप को तीन फीसदी की बढ़त हासिल है। लेकिन मतदान में अभी एक पखवाड़े से ज्यादा का समय बचा हुआ है। तो आगे की तस्वीर के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 

ताजा ख़बरें

आप के लिए खतरे की घंटी

सी वोटर के यशवंत देशमुख का कहना है कि सरकार की वापसी चाहने वालों में 10 फीसदी की गिरावट हुई है। इसका एक विश्लेषण यह भी निकलता है कि आप की सरकार तो बन सकती है लेकिन उसकी सीटें कम हो सकती हैं। इस तरह आप अब जब दिल्ली की सत्ता में लौटेगी तो वो कमजोर ही रहेगी। इस तरह सरकार बनने की स्थिति में भी आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के सामने सरकार बचाने की भी चुनौती होगी। 

यशवंत का कहना है कि जो लोग दिल्ली में बदलाव चाहते हैं वो सिर्फ़ बीजेपी के वोटर नहीं है, इसमें थोड़ा सा हिस्सा कांग्रेस के वोटरों का भी है, इस कारण बीजेपी और आप में अंतर बढ़ सकता है।


कांग्रेस की स्थिति

दिल्ली चुनाव को आप और बीजेपी दोनों ने ही अपनी-अपनी रणनीति के तहत एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई में रखने की पहल की थी। लेकिन तमाम कमजोरियों के बावजूद कांग्रेस अभी भी दिल्ली में एक फैक्टर बनी हुई है। बेशक आप और बीजेपी दोनों ने उसे अपनी सीधी लड़ाई से दूर रखा हुआ है लेकिन चुनाव दर चुनाव कांग्रेस को मामूली ही सही दिल्ली में वोट मिल रहे हैं। सी वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने स्वीकार किया कि दिल्ली में कांग्रेस आप को नुकसान पहुंचा सकती है। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 4% वोट मिले थे जबकि 2022 के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में कांग्रेस को 10% वोट मिले थे। अब ऐसे वोटरों की स्थिति क्या है, इसका फैसला जल्द देखने को मिलेगा। 

सी वोटर का कहना है कि पुरुष मतदाताओं में बीजेपी केजरीवाल की पार्टी आप को कड़ी टक्कर दे रही है लेकिन महिला वोटरों में आप का बोलबाला है और बीजेपी काफ़ी पीछे है। महिलाओं के वोट निर्णायक हो सकते हैं।


AAP make a comeback in Delhi, what did the C voter say? - Satya Hindi

सबसे अच्छा सीएम कौन

सी वोटर का कहना है कि लोग अभी भी अरविन्द केजरीवाल को सबसे अच्छा सीएम मानते हैं। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक करीब 47 फीसदी लोग केजरीवाल को बेस्ट सीएम मानते हैं। जाहिर सी बात है कि ये लोग आप को फिर वोट दे सकते हैं। यही वजह है कि आप दिल्ली में बीजेपी पर भारी पड़ रही है। हैरानी की बात है कि खुद को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी दिल्ली के लिए कोई सीएम चेहरा पेश नहीं कर पाई। इसी तरह देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी कोई चेहरा नहीं दे पाई। हालांकि केजरीवाल ने शनिवार को खुद पहल करके कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधूड़ी को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया। लेकिन बीजेपी की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है।
राजनीति से और खबरें
दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सदस्यों को चुनने के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। आप रोजाना नये नये मुद्दे उठाती है। बीजेपी सिर्फ उनका जवाब देती है या फिर आरोप लगाती है। आप चुनाव प्रचार में हावी है। सोशल मीडिया पर आप ज्यादा सक्रिय नजर आती है। तमाम यूट्यूबर्स फील्ड से जो जानकारी पेश कर रहे हैं, उसमें वो बता रहे हैं कि कई विधानसभा क्षेत्रों में तो अभी तक बीजेपी के पोस्टर तक नहीं लगे हैं। कांग्रेस का भी कुछ अतापता नहीं है। इससे पता चलता है कि आप इस चुनाव में हावी है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें