क्या कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर पार्टी नेताओं के बीच अंदुरुनी क़लह काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है? यदि ऐसा नहीं है तो पार्टी में इस मुद्दे पर विरोध की आवाज़ इतनी मुखर क्यों हो गई कि पार्टी प्रमुख को चिट्ठी लिख दी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मसले पर 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखी है। हाल के दिनों में शशि थरूर सहित कई नेता नेतृत्व संकट को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इसी बीच चिट्ठी की यह ख़बर आई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि चिट्ठी भेजने वालों में रसूख वाले वरिष्ठ नेताओं से लेकर, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री और सांसद शामिल हैं।
सोनिया को 23 कांग्रेस नेताओं की चिट्ठी; लीडरशिप क्राइसिस या पूरी पार्टी का संकट?
- राजनीति
- |
- 23 Aug, 2020
कांग्रेस में गहराते नेतृत्व संकट के बीच 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखी है। क्या कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर पार्टी नेताओं के बीच अंदुरुनी क़लह काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है?

रिपोर्टों के अनुसार, यह चिट्ठी क़रीब एक पखवाड़े पहले लिखी गई है, पर सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले मीडिया में आई यह चिट्ठी उस बैठक में लिए जाने वाले फ़ैसलों पर ख़ासा असर डाल सकती है।