मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि वह आम आदमी के लिए राजनीति कर रहे हैं।
2024 में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के पीएम उम्मीदवार: कमलनाथ
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेताओं के राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने के दावे के बाद सवाल यह है कि क्या विपक्षी दलों के नेता इसके लिए तैयार होंगे?

पिछले महीने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि अब जब लोकसभा चुनाव में सवा साल का वक्त बचा है ऐसे में विपक्ष का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी न सिर्फ विपक्ष के चेहरे होंगे बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। खड़गे और कमलनाथ के बयानों से यह साफ समझा जा सकता है कि कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर अपना दावा पुरजोर ढंग से सामने रखा है।