जैसा कि कल के अपने लेख में मैंने बताया था कि कांग्रेस एक और तूफ़ान से गुज़रने वाली है, शाम होते-होते तूफ़ान ने कांग्रेस के दरवाज़े पर दस्तक दे दी। साफ़ दिख रहा है कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार संकट में है। लगता है राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार इस तूफ़ान की भेंट चढ़ जाएगी। सारे हालात इसी तरफ़ इशारा कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस तूफ़ान की आशंका पहले से होने के बावजूद कांग्रेस ने इससे बचने की कोई तैयारी नहीं की।