नोटबंदी क्या भारत की राजनीति में बोला गया सबसे बड़ा झूठ है? क्या नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुँचा दिया? 8 नवंबर को देश नोटबंदी की तीसरी बरसी झेल रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिस नोटबंदी की वजह से सौ से ज़्यादा लोगों की जान गयी आज तक उस पर सरकार ने कोई क्षमा याचना नहीं की और न ही यह क़बूला कि इस वजह से देश को आर्थिक मोर्चे पर ज़बर्दस्त झटका लगा।