अब ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ फिर से राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गई है। सितंबर 2016 में जब सरकार ने प्रचार किया था कि उसने पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है, तभी मैंने लिखा था कि यह ‘फ़र्ज़ीकल स्ट्राइक’ है। हमारे प्रचार मंत्रीजी को यह पता ही नहीं है कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ क्या होती है? लेकिन प्रचार मंत्रीजी की ताक़त का लोहा मानना पड़ेगा कि उन्होंने कांग्रेस को अब मजबूर कर दिया है और वह भी अपनी ‘सर्जिकल स्ट्राइकों’ की डोंडी पीटने लगी है।
तू मूर्ख, मैं महामूर्ख!!
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सरकारों से कोई पूछे कि आपकी ये फ़ौज़ी शल्य-चिकित्सा क्या मजाक साबित नहीं हुई हैं? ऐसी फ़ौज़ी कार्रवाइयाँ नरसिंहरावजी, अटलजी और डाॅ. मनमोहन सिंह की सरकारें दसियों बार कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने कभी इनके नगाड़े नहीं पीटे। वे नगाड़े पीटने लायक थीं भी नहीं।