'मरते दम यदि राम का नाम मुख से निकले तभी सच्चा मनुष्य कहलाऊंगा।' यह बात महात्मा गांधी ने अपने शहादत स्थल दिल्ली के बिड़ला निवास में धार्मिक कट्टरपंथी के हाथों चली गोली से अपनी हत्या के एकाध दिन पहले ही संध्या प्रार्थना सत्र में कही थी।