रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सावरकर पर एक पुस्तक के विमोचन के समय, जहाँ आरएसएस के सर्वेसर्वा मोहन भागवत भी मौजूद थे, यह ज्ञान साझा किया कि 'वीर' सावरकर ने जो माफ़ीनामे लिखे वे गांधी जी की सलाह पर लिखे गए थे। मज़े की बात यह है कि सावरकर पर जिस किताब का विमोचन हो रहा था, उसके लेखकों, उदय माहूरकर व चिरायु पंडित, ने इसी आयोजन में बताया कि उनकी किताब में ऐसा कोई ज़िक्र नहीं है!