राहुल गांधी का अमेरिका जाना ज़रूरी हो गया था। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा और अमेरिकी संसद में उनके उद्बोधन के पहले राहुल गांधी का वहाँ जाना इसलिए महत्वपूर्ण हो गया था कि अमेरिका इस समय दुनिया की तमाम सवर्ण सत्ताओं का सम्राट राष्ट्र बना हुआ है। अमेरिका के ज़रिए ही तय होता है कि मुस्लिमों, अश्वेतों और जातिगत रूप से ग़ैर-ज़रूरी घोषित कर दिये गए लोगों के लिए समाज के किस कोने में कितनी जगह मुकर्रर की जानी चाहिए !
राहुल अगर अमेरिका अभी नहीं जाते तो कब जाते ?
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाने वाले हैं। राहुल ने जिस तरह विदेश की धरती पर नरेंद्र मोदी के कृत्रिम आभामंडल को तहसनहस किया है, उससे भाजपाई बड़े तिलमिलाए हुए हैं। वो राहुल के विदेश में दिए गए भाषणों पर सवाल कर रहे हैं लेकिन अपने गिरेबान में झांकने को तैयार नहीं।
