18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण की चर्चा लगातार हो रही है। एक घंटे से अधिक समय तक दिए गए अपने भाषण में राहुल गांधी ने अग्निवीर, बेरोजगारी और महंगाई जैसे बुनियादी मुद्दों से लेकर मणिपुर जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। अपने भाषण में राहुल गांधी ने बड़ी बेबाकी से नरेंद्र मोदी की राजनीति को बेपर्दा किया।
गोदी मीडिया के सहारे नरेंद्र मोदी अपनी असफलताओं को बड़े करीने से छुपाते रहे हैं। इसी कॉरपोरेट मीडिया और भाजपा के आईटी सेल द्वारा देश में सांप्रदायिक जहर फैलाकर समाज को विभाजित किया गया। धार्मिक उन्माद के जरिए मॉब लिंचिंग और दलित-आदिवासियों के उत्पीड़न की हजारों घटनाएं सामने आई हैं। नरेंद्र मोदी को लगता था कि सांप्रदायिक विभाजन और धार्मिक उन्माद के ज़रिए फिर से चुनावी सफलता हासिल कर लेंगे। लेकिन चुनावी नतीजे बताते हैं कि सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, चुनाव आयोग, गोदी मीडिया और लाखों करोड़ों रुपए झोंकने के बावजूद देश की जनता ने नरेंद्र मोदी और भाजपा को नकार दिया है। हालांकि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से सरकार बनाने में कामयाब ज़रूर हुए हैं, लेकिन राहुल गांधी लगातार देश के लोगों के मुद्दों को उभारकर नरेंद्र मोदी के लिए मुसीबतें पैदा कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में वैचारिक स्तर पर भी भाजपा और आरएसएस को आईना दिखाया। हिंदू धर्म के आधार पर सांप्रदायिक राजनीति करने वाली भाजपा को राहुल गांधी ने धर्म का मर्म समझाया। हिंदुओं के आराध्य भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म हिंसक नहीं है। शंकर के बाईं भुजा की ओर त्रिशूल है। अगर हिंसा की भावना होती तो दाएं हाथ में त्रिशूल होता। शंकर का हाथ अभय मुद्रा में है। इसी तरह ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और जैन महावीर का हाथ भी अभय मुद्रा में उठा हुआ है। इस्लाम में खुदा की इबादत में उठे हुए हाथ भी अभय मुद्रा में होते हैं। इनका संदेश है, डरो मत डराओ मत!
राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हिंदू धर्म के ठेकेदार हैं, जो हिंदू धर्म की राजनीति करते हैं, वे लोगों को डराते हैं, हिंसा और नफरत फैलाते हैं। जबकि हिंदू धर्म हमें अभय होना सिखाता है। राहुल गांधी की इस बात की दुर्व्याख्या करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि है, 'यह गंभीर मसला है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताया जा रहा है।' संसद के इतिहास में संभवतया यह पहला मौका था, जब नेता प्रतिपक्ष के भाषण के बीच में नेता सदन यानी प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया हो और और भी दुर्भावना से प्रेरित होकर।
तमाम विश्लेषकों और बुद्धिजीवियों ने राहुल गांधी के भाषण को बहुत सराहा था। जबकि नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की छवि को बिगाड़ने के लिए बेहद नाटकीय भाव भंगाओं के साथ भाषण दिया।
राहुल गांधी ने मजदूरों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं की संवेदनाओं को महसूस किया। नतीजे में लोग राहुल गांधी के साथ खड़े हो गए। इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी दिखाई दिया।
राहुल गांधी की प्रतिबद्धता जितनी समाज के प्रति बढ़ती जा रही है, उतनी ही उनकी प्रसिद्धि भी बढ़ती जा रही है। इसीलिए अब राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है।
सत्तातंत्र और हिंदुत्ववादी संगठनों के ज़रिए राहुल गांधी के खिलाफ जो नफरत और हिंसा का प्रचार किया जा रहा है, वह बेहद भयावह और चिंताजनक है। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी आतंकवादी हिंसा का शिकार हो चुके हैं। बावजूद इसके निर्भय राहुल गांधी संसद सत्र के समापन के बाद दिल्ली में मजदूरों से मिलते हैं। उनके साथ काम करते हैं और कहते हैं कि, 'हम चाहते हैं कि हाथ से काम करने वालों को सम्मान मिले।' तमाम खुफिया सूचनाओं के बावजूद राहुल गांधी का जनता के बीच जाना जारी है। पिछले साल जातीय हिंसा की आग में जलते हुए मणिपुर के लोगों से मिलने के लिए राहुल गांधी राहत कैंपों में गए थे। लेकिन प्रधानमंत्री आज भी मणिपुर नहीं गए। इसीलिए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाया है कि, 'वह मणिपुर को भारत का राज्य ही नहीं मानते। मणिपुर के लोगों से उन्हें कोई मोहब्बत नहीं है।' राहुल गांधी हाथरस और अलीगढ़ भी गए, जहां एक सत्संग कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। राहुल गांधी की सक्रियता उन हिंदुत्ववादी ताक़तों के लिए पैगाम है कि वे उन्हें कितना भी भयभीत करें लेकिन वह अपने लक्ष्य से भटकने वाले नहीं हैं। हालाँकि राहुल गांधी के प्रशंसक बेहद चिंतित हैं।
अपनी राय बतायें