आँखों के सामने इस समय बस दो ही दृश्य हैं: पहला तो उज्जैन स्थित महाकाल के प्रांगण का है। उस प्रांगण का जो पवित्र क्षिप्रा नदी के तट पर बसा हुआ है और उस शहर में समाया हुआ है जो सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी रहा है। जहाँ, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विराजित है और जो काल भैरव और कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जहाँ भगवान कृष्ण और बलराम गुरु सांदिपनी के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने आए थे।