बीते हफ़्ते बीजेपी की दो दिन चली कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री के भाषण का ब्योरा देने जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीडिया के सामने आए तो उन्होंने बाक़ी बातों के अलावा यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने समाज के सभी अंगों को साथ लेकर चलने की बात कही है। पता नहीं, वे यह बताना भूल गए या जान-बूझ कर इस बात को गोल कर गए कि प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के नेताओं के ऊल-जुलूल बयानों पर भी नाराज़गी जताई है और उन्हें सीमा में रहने की सलाह दी है। अगले दिन समाचार एजेंसियों से पता चला कि प्रधानमंत्री ने अपने नेताओं से यह भी कहा है कि वे समाज के कमज़ोर तबकों से जु़ड़ें- अल्पसंख्यकों और मुसलमानों से भी- बिना इस अपेक्षा के कि उनको वोट मिलेंगे।
प्रधानमंत्री की नसीहत से उठते सवाल
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया था कि वे मुसलमानों को लेकर अनावश्यक बयानबाजी न करें। प्रियदर्शन ने इस बात पर टिप्पणी की है कि पीएम मोदी ने जो संदेश दिया, क्या वो उनकी सरकार में भी दिखता है, उनकी सरकार का मुस्लिमों को लेकर क्या रवैया है।