भारत में लाल क़िले से प्रधानमंत्री मोदी ने आज दसवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर डॉ. मन मोहन सिंह की बराबरी तो कर ली लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की बराबरी करने के लिए मोदी को एक और जन्म की ज़रूरत पड़ सकती है। मोदी ने आज अपने राष्ट्रीय उद्बोधन में 'प्रिय देशवासियो' न कह कर 'प्यारे परिवारजनों' कहा है। ये कहकर वे अपने सबसे कट्टर राजनीतिक विरोधी नेहरू-गांधी परिवार को निशाने पर रखे रहे। उनके सिर से नेहरू-गांधी का भूत आखिर नहीं उतरा तो नहीं उतरा। मोदी तीसरा टर्म हासिल करने के लिए 'पंच प्राण' का नारा लेकर देश के सामने प्रकट हुए हैं।