भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ में एक ज़माने पहले यह कहना कि – ‘ही इज द मोस्ट क्रिटिसाइज़्ड मैन, इन इंडियन पॉलिटिक्स’, आज भी ख़रा उतरता है। यह अलग बात है कि कुछ अरसे पहले आडवाणी भी उन लोगों की भीड़ में शामिल हो गए जो मोदी के आलोचक हैं।