loader

कब उतरेगा कांग्रेस का भूत साहब के सिर से ?

भारत के तमाम लोग भूत-प्रेत में यकीन करते हैं किन्तु  मै नहीं करता। लेकिन मेरी ये धारणा अब बदल रही है ।  अमेरिका प्रस्थान से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनकर मुझे यकीन हो गया कि भूत-प्रेत होते होंगे। दरअसल माननीय श्री नरेंद्र मोदी  बीते 9  साल से देश के प्रधानमंत्री हैं किन्तु अब तक कांग्रेस का भूत उनके सिर पर सवार है। अमेरिका जाने से पहले देश के लोगों से अपने ' मन की बात ' करते हुए भी प्रधानमंत्री जी को कांग्रेस के भूत ने परेशान किया।  उन्होंने 25  जून को देश में  कांग्रेस की तत्कालीन सरकार द्वारा लागू की गयी ' इमरजेंसी ' को तो याद किया लेकिन मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा।
माननीय नरेंद्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने 9  साल में भारतीय प्रेस से एक बार भी बात नहीं की लेकिन आकाशवानीय के जरिये देश से वे 102  बार बात कर गए। प्रधानमंत्री जी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। ये टेलीकास्ट होती है ,इसमें टेलीप्रॉम्प्टर की जरूरत पड़ती है या नहीं ,मै नहीं जानता । इस बार ये मन की बात  प्रधानमंत्री मोदी के 21 जून से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहने की वजह से इस बार एक हफ्ते पहले प्रसारित की गयी।  मोदी जी ने कहा भी  कि अगले हफ्ते मैं अमेरिका में रहूंगा और वहां बहुत सारी भाग-दौड़ भी रहेगी और इसलिए मैंने सोचा, वहां जाने से पहले आपसे बात कर लूं। ' मन की बात के प्रति प्रधानमंत्री जी की इतनी गंभीरता स्तुत्य है।
ख़ास ख़बरें
आप भले ही मुझे मोदी जी का विरोधी कहें और समझें किन्तु मै नियमित तौर से उनके मन की बात सुनता हूँ ।  क्या पता उनके मन में क्या  हो ? लेकिन हर बार मुझे लगता है की इस एकतरफा संवाद में अब मजा नहीं रहा।  वे हर बार गाहे-वगाहे कांग्रेस को कोसते ही है।  बिना कांग्रेस के उनके मन की कोई बात पूरी ही नहीं होत। जाहिर है कि कांग्रेस का भूत उनके मन में बसा है ,सब सोच रहे थे की माननीय मणिपुर पर देश में भले न बोले हों लेकिन आकाशवाणी पर तो मन की बात करेंगे ही। दुर्भाग्य से उनके मन की बात में मणिपुर था ही नहीं,कांग्रेस थी सो उसका जिक्र उन्होंने किया। जिक्र ही नहीं किया बल्कि ये भी बताया की 18  घंटे की व्यवस्तता के बावजूद  उन्होंने कुछ दिन पहले उन्होंने इमरजेंसी पर लिखी एक किताब पढ़ी। इसका शीर्षक- 'टॉर्चर ऑफ पॉलिटिकल प्रिजनर्स इन इंडिया ' था । इस किताब में जिक्र है कि कैसे उस समय की सरकार ने लोकतंत्र के रखवालों के साथ क्रूरतम व्यवहार किया।
देश सोचता है कि माननीय मोदी जी को आपातकाल पर किताब पढ़ने का मौक़ा मिल गया किन्तु मणिपुर को पढ़ने का मौक़ा नहीं मिला । यदि मिला होता तो वे इस पर जरूर बोलते। प्रधानमंत्री के मणिपुर पर न बोलने से मेरे अलावा कांग्रेस भी परेशान ह। कांग्रेस वाले सोच रहे थे कि शायद प्रधानमंत्री जी इस बार कांग्रेस को बख्श दें ,पर ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस को फिर से निशाने पर रखा गया। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर की बात जानबूझकर नहीं की क्योंकि मणिपुर को उन्होंने मोटा भाई यानि अपने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के लिए छोड़ रखा है । मणिपुर की आग से शाह साहब जूझ रहे हैं। वे आज नहीं तो कल कामयाब होंगे है । वैसे भी अभी मणिपुर को जलते हुए कुल 45 दिन ही तो हुए हैं।
प्रधानमंत्री जी ने मेरी आशंका की पुष्टि भी कर दी। उन्होंने कहा  कि यह भारत के इतिहास का काला दौर था। लाखों लोगों ने इमरजेंसी का पूरी ताकत से विरोध किया था। लोकतंत्र के समर्थकों पर उस दौरान इतना अत्याचार किया गया, इतनी यातनाएं दी गईं कि आज भी मन सिहर उठता है। मोदी जी को भी कितनी यातनाएं इस काले दौर में मिलीं इसका पता शायद मन की बात के आगामी अंकों में देश को पता चल जाए। पर अभी तो यही पता चल रहा है कि पचास साल बाद भी मोदी जी के सिर से कांग्रेस का डर और भूत दोनों नहीं उत्तर रहे। ये कांग्रेसी भूत शायद उतरेगा भी नहीं अगले आम चुनाव तक। इसे उतरना भी नहीं चाहिए,इसी में देश का भला ह। कांग्रेस का भला है,भाजपा का भला है। देश की भलाई के लिए कांग्रेसी भूत का होना अपरिहार्य है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर के बारे में कुछ क्यों नहीं कहा ,ये पूछने वाले हम कौन होते हैं ? हम क्या कोई भी उनसे इस बारे में सवाल नहीं कर सकता  ।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख भी और मार्गदर्शक मंडल में कराह रहे भाजपा के शीर्ष नेता भी। प्रधानमंत्री से सवाल करने का अधिकार केवल प्रधानमंत्री जी को है। इस प्रश्नाकुल समाज में सवाल करने का अधिकार फिलहाल मुल्तवी किया हुआ है। राष्ट्रहित में जैसे कथित तौर पर इंदिरा गांधी जी ने इमरजेंसी लगाईं थी वैसे ही माननीय मोदी जी ने प्रश्न करने का अधिकार अघोषित तौर पर निलंबित कर रखा है। इसके बदले वे देश से मन की बात करते ही है।  देश में ही भारत की प्रेस शामिल है। उसके लिए अलग से प्रेस कांफ्रेंस करने का क्या मतलब ?
विचार से और खबरें
देश की जनता से मन की बात करते हुए  मोदी जी को 9 साल हो गए। मन की बात  करने का सिलसिला 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मोदी जी बिला नगा हाजिर हो जाते हैं। 30 मिनट तक बिना रुके बोलते हैं। 30 अप्रैल 2023 को इस सिलसिले के 100 एपिसोड पूरे हो गए । प्रधानमंत्री जी के मन की बात 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित की जाती है ताकि अखिल ब्रम्हांड उनके मन की बात सुन ले।  सबको साथ लेकर चलने का इससे बड़ा कोई दूसरा उदाहरण दुनिया में हो तो कृपा कर बताइये  जरूर। एक अध्ययन के मुताबिक़ मन की बात’ को देश के 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके हैं। 23 करोड़ लोग नियमित रूप से ‘मन की बात’ को सुनते हैं। जो नहीं सुनते वे राष्ट्रद्रोही तो नहीं लेकिन बेवड़े जरूर होंगे ,अन्यथा इतने महत्वपूर्ण कार्य-कर्म को कैसे न सुनते ?
(राकेश अचल की फेसबुक वॉल से)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें