शुक्रवार 30 जनवरी, 1948 को अपनी बेटी मणिबेन को लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में महात्मा गाँधी से मिलने गए। बातचीत का मुख्य मसला जवाहरलाल नेहरू और पटेल के बीच चल रहा विवाद था। गाँधी ने पटेल से कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का विवाद विनाशकारी होगा। गाँधी ने फैसला किया कि अगले दिन नेहरू और पटेल दोनों के साथ बैठक करेंगे।