वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की सब तरफ ख़ूब तारीफ़ हो रही है लेकिन हम यह न भूलें कि हाथीराम की दास्तान इमरान अंसारी के ज़िक्र के बिना अधूरी है। ‘पाताल लोक’ की चुस्त पटकथा की एक बड़ी ख़ूबी दो अलग-अलग धर्मों, माहौल और मिज़ाज के पुलिस वालों हाथीराम चौधरी और इमरान अंसारी के किरदारों के रिश्ते का बहुत खूबसूरत ट्रैक भी है। कुछ-कुछ अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की बड़े परदे वाली जोड़ियों की याद दिलाता हुआ।
‘पाताल लोक’: ‘जिसे हमने मुसलमान नहीं बनने दिया, उसे आप लोगों ने जिहादी बना दिया’
- विचार
- |
- |
- 26 May, 2020

वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी और उनके जूनियर इमरान अंसारी ने शानदार अभिनय किया है। ‘पाताल लोक’ में हम अल्पसंख्यकों के मसले पर समाज की सोच की परतें भी उघड़ती देखते हैं कि कैसे एक व्यक्ति पर टिप्पणी करते हुए पूरे समुदाय को निशाना बनाया जाता है। इसमें मुसलमानों पर हमले की घटनाएं भी हैं, जो दरअसल आजकल समाज में मुसलिम समुदाय के प्रति बढ़ रही नफ़रत और हिंसा की ही झलक हैं।