वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की सब तरफ ख़ूब तारीफ़ हो रही है लेकिन हम यह न भूलें कि हाथीराम की दास्तान इमरान अंसारी के ज़िक्र के बिना अधूरी है। ‘पाताल लोक’ की चुस्त पटकथा की एक बड़ी ख़ूबी दो अलग-अलग धर्मों, माहौल और मिज़ाज के पुलिस वालों हाथीराम चौधरी और इमरान अंसारी के किरदारों के रिश्ते का बहुत खूबसूरत ट्रैक भी है। कुछ-कुछ अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की बड़े परदे वाली जोड़ियों की याद दिलाता हुआ।