आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया। लोकसभा सचिवालय की तरफ से पहली औपचारिक सूचना में यह भी बताया गया कि सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाले इस विशेष सत्र में विभिन्न मुद्दों के साथ 5 बिल भी पेश होंगे। पहले तो लंबे समय तक इस बात पर ही विवाद चला कि यह सत्र क्यों बुलाया जा रहा है। फिर विपक्ष यह शंका जाहिर करता रहा कि सरकार इस सत्र में कोई ऐसा गंभीर कदम उठा सकती है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और परंपराओं पर ही सवाल उठ जाएं।