सर्जिकल स्ट्राइक 2 : पाक ने बेवक़ूफ़ियाँ की तो युद्ध संभव
- विचार
- |
- |
- 27 Feb, 2019

यह हमला कोई युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि भारत ने यह जान कर कि जैश फ़िर हमले करने वाला है, अपने बचाव में जैश के ठिकानों पर प्री-एम्पटिव स्ट्राइक (हमले के शिकार होने के पहले का हमला) की है। तकनीकी रूप से हमने पुलवामा का बदला नहीं लिया है, बल्कि आगे दुबारा वैसा हमला ना हो उसके लिए अपने बचाव में आक्रमण किया है।