संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने एक ऐसा पैंतरा मारा है, जिसे देखकर उन पर तरस आता है। उन्होंने पाकिस्तान की इमरान सरकार की भद्द पीट कर रख दी है। अकरम ने दावा किया है कि उन्होंने सुरक्षा परिषद में भाषण देकर ‘भारतीय आतंकवाद’ की निंदा की है। अकरम से कोई पूछे कि सुरक्षा परिषद में आपको घुसने किसने दिया? 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का पाकिस्तान सदस्य है ही नहीं। ग़ैर-सदस्य उसकी बैठक में जा ही नहीं सकता।
सुरक्षा परिषद: पाकिस्तान ने इस बार तो झूठ बोलने की हद पार कर दी
- विचार
- |
- |
- 27 Aug, 2020

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक के बारे में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने किस आधार पर दावा किया है कि उन्होंने सुरक्षा परिषद में भारत के ख़िलाफ़ भाषण दिया है? 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का पाकिस्तान सदस्य है ही नहीं और ग़ैर-सदस्य उसकी बैठक में जा ही नहीं सकता। क्या इस झूठ से इमरान ख़ान सरकार की भद्द नहीं पीटी है?
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक बैठक बुलाई थी, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के बारे में। इस बैठक का एक फ़ोटो जर्मन दूतावास ने जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान का प्रतिनिधि कहीं नहीं है। फिर भी पाकिस्तानी दूतावास ने जो बयान जारी किया है, वह झूठों का ऐसा पुलिंदा है, जिस पर ख़ुद पाकिस्तानी लोग विश्वास नहीं करते।