पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि भारत कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमले का ज़िम्मेदार है’।
क्या इमरान खान पागल हो गए हैं?
- विचार
- |
- जस्टिस मार्कंडेय काटजू
- |
- 2 Jul, 2020


जस्टिस मार्कंडेय काटजू
एसप की दंतकथाओं में एक ऐसे लड़के की कहानी है जो ‘भेड़िया आया, भेड़िया आया’ चिल्ला कर गाँव वालों को बेवक़ूफ़ बनाता है मानो भेड़ के झुंड पर भेड़िया हमला करने वाला हो। बाद में जब एक असली भेड़िये ने भेड़ पर हमला किया और जब लड़के ने मदद की गुहार की तब इस बार गाँव वालों ने उस पर विश्वास नहीं किया और भेड़िये ने सभी भेड़ों को मार डाला। इमरान ख़ान को अच्छी तरह से इस कहानी को पढ़ने की ज़रूरत है।
अतिशयोक्ति और झूठ बोलना नेताओं में प्रायः आम बात होती है लेकिन यह कथन वास्तव में सबसे बदतर है!
इस दावे के समर्थन में सबूत कहाँ हैं? या अब इन सबूतों का निर्माण किया जाएगा?
इमरान ख़ान ने यह भी कहा कि उनके मंत्रिमंडल को इस हमले के बारे में दो महीने पहले ही पता चल गया था। लेकिन न तो उन्होंने और न ही उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, जैसे उनके विश्वस्त फवाद चौधरी, ने पहले कभी इसका उल्लेख किया।
जस्टिस मार्कंडेय काटजू
जस्टिस मार्कंडेय काटजू भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं।