देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू है, देश की सीमा पर तनाव है, लेकिन इसके साथ-साथ क्या राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति भी कोई नयी करवट लेने जा रही? या इसे यूँ कहें कि क्या शरद पवार की तरफ़ से नरेंद्र मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कोई नयी रणनीति या नया समीकरण बनाने या ‘महाराष्ट्र फ़ॉर्मूला’ बनाने की कवायद तो नहीं चल रही है? वैसे महाराष्ट्र में सत्ता का नया समीकरण बनाने के बाद शरद पवार कई बार यह कह चुके हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर भी नया समीकरण बनाने का वह प्रयास कर रहे हैं। तो क्या कोरोना और चीन सीमा पर तनाव को लेकर घिरी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ ग़ैर भाजपाई दलों को एक साथ लाने के किसी नए फ़ॉर्मूले पर पवार सक्रिय हैं?

क्या कोरोना और चीन सीमा पर तनाव को लेकर घिरी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ ग़ैर भाजपाई दलों को एक साथ लाने के किसी नए फ़ॉर्मूले पर पवार सक्रिय हैं?