क्या दलदल में कभी बरगद उग सकता है? केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के नाम पर जो मसौदा जारी किया गया है, पहली नज़र में लगता है कि बड़ी मेहनत के बाद और बड़े संजीदा मक़सदों के साथ यह शिक्षा नीति तैयार की गई है। स्कूली तालीम से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय तक की शिक्षा पर गंभीरता से सोचा गया है। पर यह दलदल में बरगद की छाँव का धोखा है।