loader

सिद्धू मामले में कांग्रेस को हुए नुक़सान की क्या भरपाई हो पाएगी?

सत्तारूढ़ कांग्रेस ख़ुद को बहुत मज़बूत मान रही थी और अगले चुनावों में उसकी सत्ता में वापसी के बारे में विश्लेषकों को संदेह नहीं था। पार्टी के समर्थक इतनी भयंकर आपसी सिरफुटौवल के बाद भी दावे कर रहे हैं कि राज्य में विपक्ष कमज़ोर है और विकल्पहीनता की स्थिति में पंजाब के मतदाता फिर से कांग्रेस को ही चुनेंगे।
अमिताभ
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू जैसे घनघोर महत्वाकांक्षी, सत्तालोलुप, आत्मकेंद्रित और तुनुकमिज़ाज यानी ‘क्षणे तुष्टा क्षणे रुष्टा’ टाइप नेता को सिर चढ़ा कर कांग्रेस नेतृत्व ने जो भयंकर नासमझी की, उसका नतीजा सामने है। चुनावी गणित में कांग्रेस की हालत पहले ही बीजेपी के आगे बहुत पतली है, ऐसे में पंजाब के इस तमाशे से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके दरबारियों को सिरदर्द, जगहँसाई और छीछालेदर के सिवाय हासिल क्या हुआ? लोकतांत्रिक होने का मतलब उदार और सहिष्णु होना तो है लेकिन क्या इतना ढीलाढाला होना भी है कि दुनिया की निगाह में कमज़ोर, हास्यास्पद और बेचारे दिखने लगें? न सिद्धू संभाले जा रहे हैं, न अमरिंदर।
ताज़ा ख़बरें
अमरिंदर और सिद्धू अपने पदों से इस्तीफ़ा देकर पार्टी में बने भी हुए हैं, खुल कर ऐसी बयानबाज़ी कर रहे हैं जिससे कुल मिलाकर कांग्रेस की ही मिट्टी पलीद हो रही है, गुटबाज़ी चरम पर है, उसे रोकने में नाकामी की वजह से पार्टी नेतृत्व की बचीखुची साख भी चौपट हो रही है। अमरिंदर भी आलाकमान पर तीर चला रहे हैं, कह रहे हैं कि जल्द बड़ा फ़ैसला लूँगा। उधर सिद्धू भी ताने दे रहे हैं, कह रहे हैं कि नैतिकता से समझौता नहीं, आलाकमान को गुमराह नहीं होने दूँगा।
यह उस राज्य का हाल है जहाँ पाँच महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ख़ुद को बहुत मज़बूत मान रही थी और अगले चुनावों में उसकी सत्ता में वापसी के बारे में विश्लेषकों को संदेह नहीं था। पार्टी के समर्थक इतनी भयंकर आपसी सिरफुटौवल के बाद भी दावे कर रहे हैं कि राज्य में विपक्ष कमज़ोर है और विकल्पहीनता की स्थिति में पंजाब के मतदाता फिर से कांग्रेस को ही चुनेंगे। यही बात अगर कोई केंद्र के स्तर पर मोदी और बीजेपी के बारे में कह दे तो सब तमक कर कहेंगे- जनता समझदार है, विकल्प बनाने और चुनने की समझ रखती है।
दिक़्क़त यह है कि कांग्रेस के समर्थक चाहते हैं कि पार्टी में चल रहे आपसी सिर फुटव्वल को भी आंतरिक लोकतंत्र मानकर जयजयकार करते रहा जाये कि भई वाह, बीजेपी में तानाशाही है और हमारे यहाँ सबको एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की खुली छूट है।
ये सब लोग भी बीजेपी समर्थकों की तरह चाहते हैं कि उनके नेताओं के फ़ैसलों पर भीतर बाहर कहीं से कोई सवाल न उठाये जाएँ और अनिर्णय को भी दूरदर्शिता समझा जाए।
विचार से ख़ास
पंजाब के इन हालात के बीच राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं। इस बार सिद्धू को मनाने की कोशिश नहीं हो रही है। संभव है इस झगड़े-झंझट में अमरिंदर और सिद्धू दोनों से छुटकारा पाने की कोई ऐसी तरकीब निकले जिसे राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक कहा जाये। पार्टी नेतृत्व को सोचना चाहिए कि तलत महमूद का गाना कहीं कांग्रेस की हक़ीक़त न बन जाये- 
सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या किया।
(अमिताभ की फ़ेसबुक वाल से साभार।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अमिताभ
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें