ट्रम्प 24 फ़रवरी को अहमदाबाद में 'दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम' का उद्घाटन करेंगे। यह भी कि बॉलीवुड के अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। इनमें अमिताभ और सोनम कपूर का नाम ही अभी तक सामने आया है। 22 किलोमीटर की रैली की भी ख़बरें हैं, लेकिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मोदी उनके साथ झूला झूलेंगे या नहीं; जैसा कि मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूल चुके हैं, यह अभी साफ़ नहीं है। 24 फ़रवरी को रंगारंग इवेंट के रूप में प्रचारित करने के पीछे क्या यही इरादा है कि भारत और अमेरिका में जो समझौते होनेवाले हैं, उन पर ज़्यादा चर्चा न हो?